कौशांबीः कोखराज के महमदपुर गांव निवासी गिरधारी लाल दिवाकर की बेटी साधना दिवाकर का पहली बार में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयन हुआ है। चयन की जानकारी होने पर स्वजन, रिश्तेदारों एवं गांव के लोगों में खुशी फैल गई। गिरधारी लाल परिवहन निगम में कनिष्ठ लिपिक पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं। वह स्वजन के साथ प्रयागराज के मुंडेरा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमवी कान्वेंट स्कूल, सुलेमसराय से की हैं।
जबकि स्नातक इलाहाबाट विश्वविद्यालय से किया है। वह बताते हैं कि बेटी को यूपीएससी परीक्षा में 931 वीं रैंक प्राप्त हुई है। साधना ने बताया उन्होंने सेल्फ स्टडी की हैं। हालांकि, परीक्षा की तैयारी के लिए वह आनलाइन मदद लेती थीं। उनका कहना है कि खुद को समय सीमा में बांधकर पढ़ाई नहीं की, लेकिन जब इच्छा होती थी, तब पढ़ाई करती थीं। इसके लिए प्रतिबद्धता और लगन बहुत जरूरी है।