प्रयागराज : करछना के ग्राम सभा रामगढ़ निवासी विवेक शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। विवेक के पिता विद्याकांत शुक्ला ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ में अधिवक्ता हैं। UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता का सफर विवेक के लिए आसान नहीं रहा।
उन्होंने बताया
उन्होंने बताया कि पहले दो प्रयासों में वे प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सके, जबकि तीसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स तो निकाल लिया, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया। अंततः चौथे प्रयास में उन्होंने मंजिल पा ली । वर्तमान में विवेक मिजोरम के लिंगपोई में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) पद पर कार्यरत हैं।
नौकरी के साथ-साथ
नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने दृढ़ निश्चय के साथ संतुलन बनाए रखा और आखिरकार सफलता प्राप्त की। विवेक कहते हैं कि मेरे दादा-दादी का सपना था जिसे मैंने साकार किया है।