पैमाइश को पहुंची टीम के सामने किसान ने खुद को लगाई आग…

By ARUN KUMAR

Published on:

यूपी, सहारनपुर। जमीन के विवाद में पैमाइश करने पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम के सामने किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने आग बुझाकर किसान को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक किसान 90 प्रतिशत जला है। स्वजन ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व न्यायालय के फैसले का अनुपालन के लिए पैमाइश कराने का दावा किया है।

किसान 90 प्रतिशत जला

जमीन के विवाद में पैमाइश करने पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम के सामने किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने आग बुझाकर किसान को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक किसान 90 प्रतिशत जला है। स्वजन ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व न्यायालय के फैसले का अनुपालन के लिए पैमाइश कराने60 वर्षीय वेदप्रकाश के खेत से सटी गांव के जैन मंदिर की लगभग 14 बीघा जमीन है।

करीब पौन बीघा जमीन पर वेदप्रकाश और जैन मंदिर प्रबंध समिति के बीच एसडीएम न्यायालय में वाद चल रहा था। वाद का फैसला जैन मंदिर प्रबंध समिति के पक्ष में आया।

एसडीएम सदर अंकुर वर्मा

इसके चलते शनिवार दोपहर एसडीएम सदर अंकुर वर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम पुलिस के साथ पैमाइश कराकर कब्जा परिवर्तन के लिए पहुंची थी। इस दौरान वेदप्रकाश की टीम से नोकझोंक हुई।

Leave a Comment