मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 100 जोड़ों ने शादी की रस्में निभाईं। मुख्य अतिथि ने नव दंपतियों को…
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कप्तानगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कप्तानगंज विकासखंड के 64, कप्तानगंज नगर पंचायत के 5 और दुबौलिया विकासखंड के 31 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधे।
विवाह कार्यक्रम
आचार्य जगराम ने हिंदू रीति-रिवाज से 98 जोड़ों को सात फेरों के साथ विवाह बंधन में बांधा। इसी कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ। विधायक प्रतिनिधि गुलाब सोनकर ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।
सरकार की पहल
प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद ने कहा कि सरकार ने सामाजिक समरसता बढ़ाने और बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाया है। हर साल सरकारी खर्च पर हजारों जोड़ों की शादी कराई जा रही है।
कार्यक्रम में
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत खरे, नीरज गौतम, नरेंद्र पांडेय, सुमन देवी, सुशील श्रीवास्तव, मंजू वाला त्रिपाठी, अरविंद चौधरी, उदितांशु शुक्ल और प्रिया सिंह का विशेष योगदान रहा।