फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, पहुंची पुलिस ने

By ARUN KUMAR

Published on:

बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर उंचवा गांव में घर के दूसरी मंजिल स्नातक छात्रा संदिग्ध पर की का परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला है।

स्वजन ने फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार व गांव के लोगों से घटना के बारे जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी जानकारी कर साक्ष्य एकत्र किया।

फूलपुर उंचवा गांव निवासी बाबूलाल की 18 बेटी खुशबू को घर के दूसरी मंजिल पर कमरे के टांड़ के कुंडी में दुपट्टे के फंदे से लटकते हुए शव को उसकी छोटी बहन ने पहले देखा। घर वालों के अनुसार दिन में वह घर पर अकेली थी।

बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा

वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता प्रतिदिन की तरह सुबह मजदूरी करने चले गए थे। मां भी किसी कार्य से बाहर गई थी। खुशबू पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी। दो बहनों की शादी हो चुकी थी। मृतका की छोटी दो बहन भी स्कूल गई थी, जिससे यह घर में अकेली थी।

सीओ ने कहा

सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Leave a Comment