बेटे ने पिता पर दर्ज कराया मां की हत्या का मुकदमा

By ARUN KUMAR

Published on:

जहांगीरगंज : टेंट हाउस में लगी आग में जलकर महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर की है।आलापुर के अखलासपुर गांव में शनिवार को मिथिलेश चौहान के टेंट हाउस में आग लग गई थी। अंदर मौजूद मिथिलेश चौहान की पत्नी वंदना चौहान की जलकर मौत हो गई थी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं के बीच पति और पत्नी में आपसी कलह और विवाद की भी बातें सामने आईं थीं।

इस दौरान टांडा के मुजाहिदपुर गांव के मायके पक्ष के लोग मृतका के बच्चों को लेकर चले गए थे। सोमवार को बड़े पुत्र 15 वर्षीय अर्पित ने थाने पर तहरीर देकर पिता पर ही मां को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया था। तत्समय स्थानीय पुलिस अर्पित के नाबालिग होने का हवाला देते हुए किसी अन्य से तहरीर देने की बात कर रही थी।इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने मृतका के पिता को संरक्षक बनाते हुए अर्पित कुमार की तहरीर पर पिता मिथिलेश चौहान के विरुद्ध झगड़े के बाद वंदना को जलाकर मार डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।

Leave a Comment