बस्ती। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी का परिसर बुधवार को होली नन्हे मुन्नों ने फूल एवं गुलाल से जमकर खेली होली पूरा कैम्पस फूल एवं गुलाल से सराबोर नजर आया। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने स्कूल के नन्हें नौनिहालों के साथ जमकर होली खेली।
प्रवंध निदेशिका कार्यकारी
मासूमों ने अपने प्रवंध निदेशिका कार्यकारी निदेशक प्रधानाचार्य के साथ ही अपने टीचर्स को अबीर गुलाल लगा कर प्रफुल्लित नजर आए। आगामी दिनों में होली के पर्व को देखते हुए विद्यालय के निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रवंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देश पर स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।
प्रबंध निदेशिका
प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने नन्हें मुन्ने बच्चों को फूलो एवं अबीर गुलाल लगा कर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के नन्हे मुंन्ने बच्चों को अबीर गुलाल लागते हुए होली की अग्रिम बधाई दिया।
होली मिलन समारोह के दौरान राजन इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहाल और अध्यापक रंगों में सराबोर दिखे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को होली की बधाई दी। एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाओं को अबीर गुलाल लगाते हुए सभी को होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह के दौरान पूरा राजन कैंपस रंगों एवं फूलो से सराबोर दिखा।
अबीर गुलाल लगाते
सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए रंगो के पर्व होली की अग्रिम बधाई दी। होली मिलन समारोह के दौरान एकेडमी की प्रवंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि होलिका पर्व आपसी भाईचारे का त्यौहार है। रंगों के पर्व होली को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गिले शिकवे दूर करके मानने की सलाह दिया। प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि पर्व खुशियां बांटने का सबसे बड़ा मध्यम होता है। उन्होंने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि अपने माता पिता के संरक्षण और निर्देशन में ही रंगो के पर्व को मनाएं। उन्होंने समूचे विद्यालय परिवार के साथ साथ जनपद वासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई दिया।
इस दौरान
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया, कार्यक्रम में इस दौरान पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस,शिवांश उपाध्याय, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।