बिल्हौरः उत्तरीपुरा स्थित सेवा मंदिर इंटरकालेज में द्वितीय पाली के दौरान छद्म नाम से 12वीं की परीक्षा दे रही युवती को केंद्र व्यवस्थापक ने शक होने पर पकड़ लिया। युवती अपनी बड़ी बहन के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।
केंद्र व्यवस्थापक ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर युवती को पुलिस को सौंप दिया। द्वितीय पाली में नदीहा स्थित कामासी देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। केंद्र व्यवस्थापक डा. दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कक्ष संख्या 18 में जांच के दौरान शंका होने पर उन्होंने परीक्षा दे रही युवती के प्रपत्रों की जांच की। तो उसके छद्म नाम से परीक्षा देने की जानकारी हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक
इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस परीक्षा दे रही युवती को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बहन की तबीयत खराब होने के चलते परीक्षा देने की बात कही।
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है। प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।