कानपुर : आइपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा पुलिस आयुक्त से मिलीं और आरोप लगाया कि पति व मायके वाले अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है। वहीं अमित मिश्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
मूल रूप से रेल बाजार, मीरपुर कैंट निवासी अमित मिश्रा आइपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेले हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट मैचों से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। अमित की पत्नी गरिमा मिश्रा शनिवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलीं और पति पर गंभीर आरोप लगाए। गरिमा ने बताया कि 26 अप्रैल 2021 को उनकी शादी अमित मिश्रा से हुई थी। दहेज में होंडा सिटी कार व दस लाख रुपये के लिए उन्हें तंग किया गया। इस पर वह पति के साथ किदवई नगर आरबीआइ कालोनी आकर रहने लगीं। पति ने कई बार उनसे मारपीट भी की। पति उसके सामने ही दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते। विरोध करने पर दिसंबर 2024 में उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह पिता के घर रह रही हैं। अमित मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्नी खुद उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। पूर्व में बैंक कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट कर चुकी हैं। आरोप निराधार हैं। पुलिस जांच का सामना करने को तैयार हूं।