बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर बाजार में बुधवार को दिन में करीब 11 बजे हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। गोपीनाथपुर बाजार निवासी 35 वर्षीय सरिता पत्नी रोहित गुप्ता घर मे अकेली थीं।
उनके पति ई-रिक्शा लेकर कहीं गए थे। सरिता मकान के पिछले हिस्से में नहाने गईं तो करंट की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि उनका हैंडपंप, पानी के मोटर से जुड़ा है। जैसे ही वह हैंडपंप के संपर्क में आईं, उनको करंट लग गया। घर में किसी के न होने से सरिता जमीन पर गिरकर बेहोश पड़ी रहीं। जब रोहित घर आए तो उन्होंने सरिता को बेहोश देखा। उन्होंने तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने सरिता को मृत घोषित कर दिया।