कौशांवी : मंझनपुर इलाके में एक सिरफिरे ने युवती व उसके स्वजन का जीना हराम कर दिया है। सिरफिरे ने युवती से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। लोकलाज के भय से युवती के स्वजन ने पुलिस से शिकायत किए बिना प्रयागराज में उसका निकाह करा दिया। आरोपित ने ससुरालियों को अश्लील वीडियो भेजकर तलाक करा दिया। अब आरोपित न तो युवती से निकाह कर रहा है, न दूसरी जगह उसका रिश्ता तय होने दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से है। पीड़िता के मुताबिक एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंझनपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। घर में वह मां व भाइयों के साथ रहती है। सालभर पहले स्वजन किसी काम से प्रयागराज गए थे। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक घर में उसे अकेला देख तमंचा लेकर घुस आया। आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद आरोपित युवक धमकी देते हुए भाग निकला। शाम को घर पहुंची मां से युवती ने आपबीती बताई तो वह सन्न रह गई। आरोपित के घर उलाहना दिया गया तो उसके स्वजन ने शादी करने से इन्कार कर दिया।