बस्ती। बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौर थाना क्षेत्र के पछलौरिया गांव निवासी 38 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र किशोरी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा दुबौला से सोमवार की दोपहर पैसा निकालने गए थे। पैसा निकाल कर वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अजगैवा जंगल सुकरौली मार्ग पर स्थित अंतूपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में प्रमोद के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर उनकी मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।
थानाध्यक्ष गौर ने
थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। प्रमोद कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। एक सप्ताह पूर्व वह दिल्ली से घर आए थे। उनके दो बेटे संगम और शनि हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। पत्नी कुसुम हादसे की सूचना के बाद से बदहवास हैं।
सीओ संजय सिंह ने कहा
सीओ संजय सिंह ने कहा कि बिजली के पोल में टक्कर से प्रमोद कुमार की मृत्यु हुई है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।