बिजनौर। खेत में कटे गेहूं में लगी आग बुझाने की कोशिश में एक किसान जिंदा जल गया। दोपहर तीन बजे किसान का पुत्र खेत में पहुंचा, तो पिता का जला शव मिला। सवा बीघा गेहूं भी जल गया था। आशंका है कि बीड़ी पीते समय गेहूं में आग लगी है। 75 वर्षीय किसान किशना रविवार सुबह दस बजे अकेले ही खेत में गेहूं काटने गए थे। करीब दोपहर सवा तीन बजे अभय अपने पिता किशना को देखने खेत पर पहुंचा तो पिता गंभीर रूप से झुलसे हुए मिले।
एंबुलेंस की मदद से किशना को मेडिकल कालेज अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टर ने बुजुर्ग की मौत होने की पुष्टि की। स्वजन ने बताया कि वह रविवार सुबह अकेले ही गेहूं काटने गए थे। जिस खेत में गेहूं काट रहे थे, उस खेत में कटा हुआ गेहूं पड़ा था। आशंका है कि आग बुझाने के प्रयास में वह झुलसे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है।