यूपी, बस्ती। बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए भूलेख कार्यालय से एक कर्मचारी को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी की पहचान अभिनव ओझा के रूप में हुई है, जो पहले भानपुर तहसील में तैनात थे और हाल ही में भूलेख कार्यालय में अटैच किए गए थे।
क्या है मामला
आरोपी कर्मचारी की पहचान अभिनव के रूप में हुई है, जो पहले भानपुर तहसील में तैनात थे और हाल ही में भूलेख कार्यालय में अटैच किए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, जिन रत्न निवासी परेवा पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी। अभिनव ओझा ने काम के एवज में 22000 रुपये की डिमांड की थी। शिकायत के बाद टीम ने कई दिनों तक निगरानी की और आज बस्ती पहुंचकर अभिनव को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
एंटी करप्शन टीम ने अभिनव ओझा को गिरफ्तार कर बस्ती कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ जारी है। टीम ने बताया कि अभिनव के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
खबर अभी अपडेट की जा रही हैं…