बस्ती। जिले के सभी विकास खंडों में सोशल आडिट (social audit) कार्य के लिए ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) पद पर चयन के लिए सोमवार को विकास भवन सभागार (Vikas Bhawan Auditorium) में आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता दो खंड विकास अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने 74 आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। आवेदन पत्र में लगाए गए अभिलेखों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान कराया गया।
जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 74 में से 24 के आवेदन अलग अलग कारणों से निरस्त कर दिए गए। अब महज 50 आवेदक बचें हैं, जिनका साक्षात्कार मंगलवार को दिन में 11 बजे से विकास भवन के सभागार में होगा।