बस्ती। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हरैया थाना क्षेत्र के हाही पांडेय गांव में 27 वर्षीय महिला ने पति से विवाद होने बाद छत में लगे पंखे में साड़ी का फंदा डालकर झूल गई। स्वजन आनन-फानन फंदे से उतारकर महिला को उपचार के लिए सीएचसी हरैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासिनी सविता पत्नी पंकज शुक्रवार को सुबह अपने साढ़े तीन वर्ष के बेटे सारांश को डांट रही थी कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। पति की डांट से आहत होकर महिला ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर छत में लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब पति पत्नी के कमरे में जाने के लिए दरवाजा खोलने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पति ने कई बार