Basti। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी निवासी एक अधेड़ की शनिवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी के स्वजन को दी और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
आरोप है कि
पुरानी सब्जी मंडी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे का शनिवार को मुंडन व बरही संस्कार था। ऐसे में उनके पिता मेवालाल सुबह 7.30 बजे बाइक से सब्जी आदि लेने के लिए फोरलेन के बगल स्थित अमोली सब्जी मंडी जा रहे थे।
लखनऊ गोरखपुर लेने पर वह सब्जी मंडी के पास ही पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उनके पिता की बाइक को ठोकर मार दिया।