कन्नौज/बस्ती । एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक चालक और पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां बाइक सवार की मौत हो गई।
जनपद बस्ती, थाना कप्तानगंज निवासी राहुल (25) पुत्र विजयकुमार अपने साथी गांव बढ़ाया निवासी विनय (24) पुत्र शिव प्रसाद के साथ दिल्ली से बस्ती अपने घर बाइक से जा रहे थे। जब दोनों सोमवार सुबह सात बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 172 तालग्राम कट के समीप पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार मिनी ट्रक में उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया बचाव कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया। यहां विनय को मृत घोषित कर दिया गया।
चालक मौके पर मिनी ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक और बाइक को क्रेन की सहायता से हटवा कर 172 टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इनपुट कन्नौज