बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सिविल लाइन (Police Station Civil Line) अब दूसरी जगह तिरंगा चौराहे (Tricolor intersection) पर शिफ्ट होगी। कंपनी बाग ((Company Bagh) का क्षेत्र फोरलेन के जद में आने के कारण इसे अब जल्द ही हटा दिया जाएगा। इसके स्थान पर यहां से करीब 488 मीटर दूरी पर तिरंगा चौराहा शास्त्री चौक पर नई पुलिस चौकी बन कर तैयार हो गई। इसके बगल में दो बैरक पुलिस कर्मियों के लिए बन रहा है।
इसके बाद कंपनी बाग पुलिस चौकी को हटा वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। नई पुलिस चौकी का स्थान कचहरी के निकट होने के कारण शांति एवं कानून-व्यवस्था की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि कंपनी बाग पर बना सिविल लाइन पुलिस चौकी का बूथ बड़ेवन से लेकर कंपनी बाग तक बनने वाले फोरलेन की जद में आने की वजह से अब इसे यहां से हटा कर तिरंगा चौराहा स्थित शास्त्री चौक पर नई पुलिस चौकी शिफ्ट की जाएगी। भवन तैयार हो गया है। उसके बगल में दो बैरक भी बनने हैं। जैसे ही बैरक बन कर तैयार हो जाए, नई पुलिस चौकी का शुभारंभ हो जाएगा।