बस्ती, 04 जुलाई 2025: बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती महुली-मार्ग पर नरौली-थरौली गांव के पास 24 जून, मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे एक युवक खून से लथपथ हालत में पाया गया। पीड़ित की पहचान बड़गो पूरा गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी (26 वर्ष), पुत्र रामसुभग चौधरी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने उसे देखकर परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत उसे कैली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया, जहां से आगे केजीएमसी लखनऊ भेजा गया। हफ्तों तक चले इलाज के बाद धर्मेंद्र 3 जून, गुरुवार को अपने गांव लौटे।
पूरा खबर
बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती महुली-मार्ग पर चौबीस जून मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे नरौली-थरौली गांव के पास एक युवक खून से लतफत स्थिति में पाया गया था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने देखा, पीड़ित के परिजनों के पास फोन किया। मौके पर परिवारजन पहुंचे।
अपने निजी साधन से कैली के निकट एक निजी अस्पताल में ले गए। जहा हालत गंभीर देखते रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा जहां से घायलावस्था में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए लेकर गए। वहां पर युवक की स्थित गम्भीर देखते हुए केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर हफ्तों इलाज चला और 3 जून गुरुवार की शाम घर बड़गो पुरा अपने गांव आया। उसके बाद पीड़िता ने मरने वालों के खिलाफ गांव के दर्जनों लोगों ने तहरीर देकर कार्यवाही करने के लिए स्थानीय थाने गए।
तहरीर में
अपनी लिखित तहरीर में लालगंज थाना क्षेत्र के बड़गो पूरा ग्राम निवासी धर्मेंद्र चौधरी उम्र (26) वर्ष पुत्र रामसुभग चौधरी ने शिकायती पत्र देकर बताया कि इसी थाना क्षेत्र के संदीप पुत्र गोबरी उर्फ राम पलट निवासी जिगना देव ने अपने कार में बैठाकर मित्र की पार्टी में चलने की बात कहकर हमें ले गए और एक अज्ञात जगह पहुंचकर किसी को मारने पीटने की बात पर दबाव बनाने लगा मना करने पर वह लोग वहां गाड़ी के पास हमें बैठा गए। उस कार में कुल नौ अज्ञात व्यक्ति और बैठे हुए थे। मैं एक गन्ने के खेत में छुप गया। कुछ देर बाद लोग वापस आऐ।
हम को गाली- गुप्ता देते हुए महादेवा अंग्रेजी शराब की दुकान पर गए। कुछ समय बाद मंजीत, संदीप पुत्र गोबरी उर्फ राम पलट और नीरज पांडे पुत्र चक्रधारी निवासी जिगिना देव तीनो ने हमे बाइक पर बैठाकर गौरा उपाध्याय के पास लगे काटें पर लाए और घारदार हथियार से मारने लगे। अचेतन होने के बाद मुझे आगे की जानकारी नहीं है।
पीड़ित के सर और पेट में गंभीर चोटें अभी भी बनी हुई है। इस बाबत घटना के दूसरे दिन पिता राम सुभग ने महादेवा चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पान्डेय को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ था। शुक्रवार को पूरे गांव के सैकड़ो लोग लामबंद होकर थाने पर आए ।
लालगंज थाना प्रभारी
लालगंज थाना प्रभारी को नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की बात कहा। इस बावत लालगंज थाना प्रभारी शशांक शेखर राय से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिला हुआ है जांच की जा रही है।