मैनपुरी,। प्रेमी से बात करते समय मां ने फोन छीन लिया तो नाराज किशोरी ने बुधवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी।
पूरा मामला
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर में मां द्वारा मोबाइल तोड़ने से नाराज पुत्री ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक किशोरी पिछले तीन महीने से पिता से अलग मां के साथ अपनी ननिहाल में रह रही थी। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव बहसी निवासी रामलड़ैते की ससुराल कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर में है। उनका पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी के चलते पत्नी मायके में रह रही है।
ढाई महीने पहले उनकी 16 वर्षीय पुत्री संध्या भी ननिहाल आकर मां के साथ रहने लगी। मंगलवार की शाम संध्या फोन पर किसी से बात कर रही थी तो मां ने मना किया, लेकिन वह नहीं मानी।
इसी को लेकर मां ने संध्या के हाथ से फोन छीनकर जमीन में मारकर तोड़कर पिटाई की। इसी बात से नाराज होकर संध्या कमरे में चली गई और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुर्रा पुलिस ने फंदे से शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्वजन के अनुसार संध्या अक्सर फोन पर बात करती थी।
जिससे मां को लगता था कि उनकी पुत्री किसी गलत रास्ते पर न चली जाए। कई बार उसे डांटा लगाने के बाद भी उसकी आदत में सुधार ना होने पर मां ने मोबाइल तोड़कर उसकी पिटाई की थी। जिससे संध्या ने फंदा लगाकर जान दे दी। कुर्रा प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मां के मोबाइल तोड़ने से नाराज होकर किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वैधानिक कार्रवाई कीजाएगी।