कानपुर: होली त्योहार 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस मौके पर यात्रियों को गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम होली स्पेशल 618 बसें चलाएगा। मंगलवार सुबह से झकरकटी, सिग्नेचर सिटी, रावतपुर बस अड्डों से बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
स्पेशल बस 18 मार्च तक
स्पेशल बसें 18 मार्च तक चलेंगी।रोडवेज ने सर्वाधिक भीड़ वाले रूट वाले आनंद विहार-कानपुर, कानपुर-गोरखपुर, कानपुर-प्रयागराज, कानपुर-वाराणसी, कानपुर-रायबरेली व कानपुर लखनऊ सहित अन्य रूटों को चिह्नित किया है। 25 से ज्यादा बसें हर समय बस अड्डों पर रिजर्व में रहेंगी ताकि यात्रियों की मांग वाले रूट पर उन्हें चलाया जा सके। बस अड्डों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोडवेज अफसरों ने अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया, होली पर्व पर बस अड्डे पर भीड़ होने की संभावना है। अराजकतत्वों व संदिग्धों को चिह्नित करने के लिए कंट्रोल रूम से सीसी कैमरों के जरिये पूरे बस अड्डे की निगरानी की जाएगी। महिला यात्रियों की मदद के लिए महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।