फतेहपुर : महिचा गांव में सैलून संचालक ने दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर बाल काटने से इन्कार किया तो चौकी इंचार्ज संजय यादव ने उसे घंटों चौकी में बैठाए रखा। इस मामले में एसपी धवल जायसवाल ने चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है। उधर, कार्य में लापरवाही बरतने पर ललौली थाने में तैनात दारोगा संतोष कुमार मिश्रा, सनद कुमार तिवारी और थरियांव थाने के दारोगा श्याम बहादुर सिंह व आठ सिपाहियों पर को लाइनहाजिर किया गया है।
खागा के महिचा गांव निवासी हेयर कटिंग सैलून संचालक महेश को चौकी प्रभारी ने बीते दिनों बाल कटवाने के लिए घर से बुलवाया था। दुर्घटना में घायल होने की वजह से सैलून संचालक ने अपनी चोट दिखाते हुए बाल काटने से इन्कार कर दिया था। उसका आरोप था कि चौकी प्रभारी ने जबरन चौकी बुलवाया और मोबाइल फोन जमा कराकर घंटों बैठाए रखा। इस संबंध में चौकी प्रभारी संजय यादव का कहना है कि सैलून संचालक ने रुपयों के लेनदेन को लेकर ग्रामीणों से झगड़ा किया गया था। उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।