देहरादूनः संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया है। दून की सलोनी गौतम ने आल इंडिया 127वीं रैंक प्राप्त की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। वह इससे पहले भी दो बार सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं और वर्तमान में इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विसेज (आइआरएमएस) का हिस्सा हैं। दून की ही अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य युवाओं ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के होनहारों ने खुद को साबित किया है। त्यूणी की शिल्पा चौहान ने 188वीं और लोहाघाट की अनुप्रिया ने परीक्षा में 189वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा टिहरी जनपद की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की।
238वीं रैंक हासिल करने वाले तुपार फिलहाल आंध्र प्रदेश में आइआरएस ट्रेनिंग पर हैं। उधर, रुड़की के अर्पित कुमार ने आल इंडिया 421वीं रैंक हासिल की है। रानीखेत के गौरव डिमवाल ने 564वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा धारचूला के अक्षत कुटियाल ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें आल इंडिया 908वीं रैंक मिली है। इसके अलावा अनुज पंत, गरिमा उप्रेती सहित कई अन्य छात्रों ने भी अपनी काबिलियत साबित की है।