बस्ती। जिले के हरैया तहसील के एक लेखपाल द्वारा रुपया मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो में लेखपाल का घूस मांगने और जाति को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी का कथित आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विश्व महासंघ के जिला संयोजक ने
मामले को लेकर विश्व महासंघ के जिला संयोजक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह को सौंपा है। एक्सप्रेस मॉर्निंग इस वायरल आडियो की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं करता है।
दो हजार की मांग
वायरल आडियो में मिश्रौलिया गांव में तैनात लेखपाल मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति से किसी दलित का कार्य कराने के बदले दो हजार की मांग कर रहा है। साथ ही यह भी कह रहा कि ये अनुसूचित जाति वाले जितने ताड़े जाए तो ही ठीक रहेगा।
दूसरी तरफ मोबाइल पर बात करने वाला जब यह कहता है कि रिश्वत की रकम वह आनलाइन भिजवा दें तो लेखपाल कह रहा है कि वह इसके चक्कर में नहीं पड़ता है, नकद ही चलता है।
तहसीलदार पंकज गुप्ता ने कहा
इस संबंध में तहसीलदार पंकज गुप्ता ने कहा कि संबंधित ज्ञापन का अवलोकन करने के बाद लगाए गए आरोपों की जांच कराएंगे। अगर पुष्टि हुई तो विधिक कार्रवाई होगी।