किसान ने पुलिस प्रशासन पर जबरन बोरिंग तोड़ने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मां
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा चक गांव निवासी किसान शिव प्रसाद ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने प्रेषित पत्र में शिव प्रसाद ने बताया कि उसने गाटा संख्या 138 में बोरिंग लगवाया था, जो खेती के लिए उपयोग में लाया जा रहा था।
शिव प्रसाद का आरोप है कि बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के, यातायात पुलिस बस्ती एवं चौकी इंचार्ज सोनू पार द्वारा जेसीबी मशीन से जबरन बोरिंग तुड़वा दिया गया। पीड़ित किसान ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है और संबंधित अधिकारियों से उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।