बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरा बुजुर्ग निवासिनी दलित सुनीता देवी पत्नी जमुना प्रसाद ने डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जमीनी विवाद में मारने-पीटने, पति को हसिया से घायल कर देने, बेटी को मारने-पीटने, उठा ले जाने की धमकी देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में सुनीता देवी ने कहा है कि गत 11 जुलाई को 9 बजे सुबह वह अपने खेत में चरी काटने गयी थी कि विपक्षीगण जोखू पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल प्रार्थिनी के धान के बेहन के खेत में से पाइप लगाकर सिचाई कर रहे थे। मना करने पर जमीनी विवाद को लेकर उक्त लोगांे ने जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और उसकी पुत्री संध्या को मारा पीटा, उसके पति को भी घायल कर दिया। घटना की सूचना 112 पर दिया तो कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया।
पुलिस ने न तो दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया और न ही चोटों का मुआयना कराया। इससे दबंगों का हौसला बढ गया है। ग्राम प्रधान अल्तमस सिद्दीकी के दरवाजे के निकट जब लोग सुलह के लिये जुटे उस समय भी उन्हें मारा पीटा गया। सुनीता देवी ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।