कानपुर में ACP मोहसिन खान सस्पेंड: IIT छात्रा से रेप का आरोप

By ARUN KUMAR

Published on:

यूपी, कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी ने मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने कानपुर IIT में पीएचडी की छात्रा से रेप किया था।

पीड़िता ने दर्ज कराया था FIR

यह मामला पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को उस समय उछला, जब पीड़ित छात्रा ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन को लाइन हाजिर किया था।

DGP को पत्र देकर न्याय की गुहार

पिछले हफ्ते पीड़िता ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। इस पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस वाला होने की वजह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने अपनी हनक से गिरफ्तारी रोक दी और इतने समय में हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे हासिल कर लिया। इसी के साथ पीड़िता ने कहा था कि वह इस लड़ाई को आखिर तक ले जाएगी।

Leave a Comment