भोगांव (मैनपुरी): मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया नीला ड्रम अब पति-पत्नी और प्रेमी के बीच धमकी का हिस्सा बन चुका है। शादी के नौ साल बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नीले ड्रम में भरवाकर ठिकाने लगाने की धमकी दे डाली। कांफ्रेंसिंग पर हुई काल की रिकार्डिंग लेकर पति पत्नी से बचाने की गुहार लेकर एसपी के पास पहुंच गया। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की धमकी देने की बात कह रही है। रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
थाना क्षेत्र के गांव अहिरवा निवासी अनीश कुमार का विवाह 2016 में बेवर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुआ था। अनीश नोएडा में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अनीश के मुताबिक पत्नी के संबंध एक अन्य व्यक्ति से हैं।
जब उन्हें संबंधों का पता चला। पांच अप्रैल को दोपहर में उन्होंने मोबाइल पर पत्नी से बात की। पत्नी ने बातचीत शुरू होते ही कांफ्रेंसिंग पर प्रेमी को भी जोड़ लिया। पत्नी ने उसके साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया और कहा कि यदि अब बात की तो शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भरकर गायब कर देंगे। इसी बीच कान्फ्रेंस काल पर प्रेमी ने उसे यह कहते हुए धमकी दी कि आज के बाद बात मत कर लेना।
अनीश का आरोप
अनीश का आरोप है कि धमकी के संबंध में ससुरालीजन को जानकारी दी तो उन्होंने भी उन्हें धमकाया। परेशान अनीश ने मामले की शिकायत एसपी से की है। इंस्पेक्टर भोगांव प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर प्रसारित आडियो की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।