प्रयागराज : गोविंदपुर क्षेत्र स्थित एक लाज में रहने वाले एलएलबी के 24 वर्षीय छात्र सल्वंत चंद्रा ने सोमवार शाम फंदे से लटककर जान दे दी। मौके पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लाज में रहने वाले उसके कुछ करीबी भी कोई कारण नहीं बता सके।
बहराईच जनपद
बहराईच जनपद के जरवल रोड थानांतर्गत ढोवाल पुरवा निवासी सल्वंत चंद्रा दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। बड़े भाई लखनऊ में नौकरी करते हैं। सल्वंत गोविंदुपर स्थित एक लाज में रहता था। सोमवार को वह एलएलबी का पेपर देने गया था। दोपहर में वापस लौटा और सीधे अपने कमरे में चला गया।
शाम करीब सात बजे तक वह कमरे से नहीं निकला तो बगल में रहने वाले दूसरे छात्रों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके भांजे देवेश ने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लाज में रहने वाले अन्य छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब सभी कमरे में दाखिल हुए तो सामने का दृश्य देखकर हतप्रभरह गए। पंखे से नायलान की रस्सी के सहारे सल्वंत की लाश लटक रही थी। खबर पाकर शिवकुटी पुलिस पहुंची। कमरे व मृतक की कपड़े की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
शिवकुटी पुलिस का कहना है कि स्वजन के आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसने किन कारणों से खुदकुशी की है।