Top News : अम्बेडकरनगर। प्रेमी-युगल ने आपसी रजामंदी से मंदिर में आज शादी रचायी और संग-संग जीने मरने की कसमें खाई! जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के सोल्हवां गाँव निवासी युवक दिलीप के साथ आदमपुर की रहने वाली युवती सपना का गुपचुप ढंग से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था।
बीते एक साल के चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने कल जब अपने-अपने परिजनों को यह बात बताकर एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई तो प्रेमिका पक्ष के लोगों ने पहले शादी से इंकार कर दिया।
लेकिन बाद में अन्य लोगों के समझाने पर वे मान भी गए। ऐसे में बालिग अवस्था के उक्त प्रेमी युगल को उनके परिजनों द्वारा नरियाँव बावली चौक स्थित शिव मंदिर पर ले जाकर शादी करा दिया गया।