हाथरस : गांव नगला दुर्जिया निवासी किसान अजीत सिंह के एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये आ गए। इससे उनके परिवार में खलबली मच गई। इस संबंध में किसान ने पुलिस से शिकायत की है। उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है। अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके खाते से 1800 रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। अगले दिन उन्होंने अपने खाते में पैसों के क्रेडिट होने का मैसेज देखा। जब खाते को चेक किया तो रकम देखकर वह हैरत में पड़ गए।
पेमेंट बैंक में अनगिनत धनराशि दर्शायी जा रही थी। इसको लेकर उन्होंने कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साइबर सेल में भी आनलाइन शिकायत की। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम का है। शिकायत को साइबर सेल को भेजा जा रहा है।
बैंक प्रबंधक ने बताया
इधर, केनरा बैंक के प्रबंधक दीपांशु ने बताया कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना संभव नहीं है। यह टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है। किसान अजीत सिंह ने बताया कि बैंक में शिकायत करने की उपरांत उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है। बैंक द्वारा इसकी जांच की जा रही है।