चौबेपुर। चौबेपुर के गंभीरपुर गांव में नशे की हालत में कार दौड़ाने के दौरान हादसा हो गया। अनियंत्रित हुई कार एक मकान में बाहर बैठी महिलाओं को रौंदते हुए चबूतरे से टकरा गई। हादसे में गंभीर घायल एक महिला की मौत हो गई। जबकि देवरानी विमला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर मैनावती मार्ग से गंभीरपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। हादसे में दरवाजे पर बैठी जयलाल पाल की 45 वर्षीय पत्नी रेशमा और उनकी बहू विमला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों के स्वजन ने बताया कि कार चालक के नशे की हालत में था। मार्ग पर कुछ पहले कार अनियंत्रित हुई थी। आगे बढ़ने पर कार चालक ने गांव के किनारे जयलाल के घर के बाहर बैठी महिलाओं को टक्कर मार दी। जयलाल ने बताया कि पत्नी रेशमा और भाई की पत्नी विमला के साथ दरवाजे पर फेरी वाले से कपड़े खरीद रही थीं।
घाघपुर निवासी धर्मेंद्र यादव का बेटा बताया जा रहा है, जो नशे की हालत में था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है। कार चालक नशे में था। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
अचानक अनियंत्रित कार टक्कर मारते हुए दोनों को रौंद दिया। हादसा होते ही चीखपुकार मच गई। आननफानन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रेशमा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक