गाजीपुर : डीएम आर्यका अखौरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अपात्रों का बीपीएल का आय व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले सदर तहसील के 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। डीएम ने कहा कि इन लेखपालों ने आय प्रमाण पत्र गलत जारी किया।
जिसका इस्तेमाल आंगनबाड़ी की भर्ती में किया गया। तहसीलदारों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप है कि जखनियां तहसील में वीआरएस के आउटसोर्सिंग पर रखे गए आपरेटर कन्हैया राजभर ने लेखपालों की आइडी से फर्जीवाड़ा कर 9,680 आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जारी किए हैं।