बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हवेली खास निवासी रेनू यादव पत्नी सुनील ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देते हुए।
आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ जालसाजी करते हुए, जमीन के लालच में हमारे बहन की जबरन शादी कराई जा रही है कोर्ट मैरिज आधार कार्ड में जन्मतिथि को हेरा फेरी करते हुए।
बता दें पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत हवेली खास निवासी रेनू यादव ने कहा कि हमारे परिवार में मेरे पिता व एक नाबालिक बहन है मेरे पास कोई भाई नहीं है हमारी शादी 2 वर्ष पहले हो गई है हमारे पिता बुजुर्ग व कमजोर है हमारी बहन अभी नाबालिक है जिसकी जन्मदिन तिथि आधार व मार्कशीट पर 1.1.2009 है।
मेरे पटीदार मीना देवी पत्नी जंगीलाल ने अपने रिश्तेदार राकेश यादव पुत्र राम चरित्र ग्राम सेवाई थाना गौर जनपद बस्ती के निवासी हैं। के साथ मिलकर मेरी बहन के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करके फर्जी तरीके से 1.1.2004 करवा कर सम्पत्ति हड़पने के लिए राकेश यादव कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं। मेरी बहन भी नाबालिक मेरे पिताजी मानसिक रूप से कमजोर हो गए हैं राकेश यादव मेरे पिता हुआ मेरे परिवार को धमकी देते हुए जमीन बेचने के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं।
जिसकी शिकायत मेरे व मेरे परिवार द्वारा अपने स्थानीय थाने पुरानी बस्ती पर बार-बार किया जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए हम लोग आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर राकेश यादव मीना देवी पत्नी जांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं।