डोरीगंज, सारण (बिहार) – ग्राम विकास परिषद् रसलपुरा-धर्मपुरा के तत्वावधान में परमहंस बाबा के मठिया पर दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
6 अप्रैल को प्रातः 8 बजे परमहंस बाबा के मठिया से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्त्री-पुरुष एवं बच्चो ने भाग लिया । शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजा एवं भगवान राम का सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र था । झांकी को देखने के लिए क्षेत्रवासियो की भीड़ सड़क एवं चौराहे पर देखते ही बनती थी । शोभायात्रा रसलपुरा ग्राम स्थित परमहंस बाबा के मठिया से रसलपुरा मैया स्थान, ठाकुरबाड़ी, धर्मपुरा मैया जी, शिवमंदिर, पछेयारी धर्मपुरा मैया जी, बदलपुरा होते हुए परमहंस मार्ग से परमहंस चौक पहूंची । वहां से शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा एक साथ 10 बजे दिन में गंगा जी के तट की ओर प्रस्थान किया । पंडित श्री सनत शुक्ला एवं चंदन शुक्ला के मंत्रोच्चार के बीच गंगा नदी से गंगाजल भरा गया एवं गंगा मैया का पुजन किया गया। तत्पश्चात कलश यात्रा मठिया पर पहुंच कर पवित्र गंगाजल मंदिर में रखने के उपरांत सम्पन्न हुआ । दिन के 330 बजे से अखंड अष्ठयाम, रामायण पाठ एवं हवन पंडित सनत शुक्ला एवं चंदन शुक्ला के द्वारा प्रारंभ करवाया गया। मुख्य यजमान का भुमिका जीतेन्द्र सिंह (सहारा इंडिया) ने अदा किया।
सायंकाल 6 बजे भगवान श्रीराम की आराधना एवं पूजन की गई। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अनावरण 36 घंटे तक अभय नारायण सिंह (सुनील), रंजीत सिंह एवं मुना सिंह के देखरेख चलता रहा। अष्टयाम के समापन के उपरांत 7 अप्रैल को भव्य आरती हवन एवं पुजन के तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन देवेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह (पलपल सिंह), सरोज कुमार सिंह (टूटू) के देखरेख किया गया जो पुरे रात चलता रहा। रात्रि 10 बजे से सुप्रसिद्ध गायक मंडली द्वारा श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग का संगीतमय वर्णन प्रस्तुत किया गया।
मंच का संचालन अशीष कुमार सिंह (लव जी) एवं कुनाल सिंह ने किया। कलाकारों एवं कार्यकताओं को ग्राम विकास परिषद् रसलपुरा के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सबका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के कायों कि भूरि प्रसंशा की तथा बताया कि अगले वर्ष रामनवमी महोत्सव में 7 गांवों को सम्मिलित किया जाएगा तथा परमहंस बाबा के द्वारा निर्मित इस शक्ति स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परमहंस बाबा के कर कमलों द्वारा निर्मित महावीर जी का स्तुप अद्वितीय है। इस स्थल पर बजरंगबली साक्षात विराजमान हैं यहां जो भी व्यक्ति सच्चे मन से जो मांगता है वह अवश्य पूर्ण होता है।