बस्ती। बुधवार को जिले के हरैया थाना क्षेत्र के हाईवे पर आमा पांडेय गांव के सामने फ्लाईओवर (Flyover) के निकट आगे चल रहे बाइक सवार को पीछे से लोडर वाहन ने ठोकर मार दिया। घटना में बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस की करवाही
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लोडर व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परसौड़ा गांव निवासी रामसूरत बुधवार को तहसील से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीछे से आए बिना नंबर की लोडर वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिसके बाद चालक भागने लगा, परंतु बाइक फंसी होने के कारण लोडर थोड़ी दूर जाकर रुक गया।
मृतक की पत्नी लगाया आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर थाने पहुंची मृतक की पत्नी ने सड़क हादसे को हत्या बताया, कहा कि उनका संपत्ति के लिए विवाद लोडर चालक से चल रहा था। इसके पहले भी मेरे पति को करीब छह माह पूर्व कार से कुचल कर मारने का प्रयास किया गया था, जबकि करीब एक वर्ष पूर्व तीन हमलावर खेत में धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास किए पर भीड़ जुट जाने से भागना पड़ा।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
घटना पर प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि मृतक की बहन चंद्रकला पत्नी रामप्रताप निवासिनी राजाजोत कला थाना हरैया ने चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।