कानपुर : गोविंद नगर में सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को रास्ते में पहले रोका और फिर सिंदूर से उसकी मांग भर दी। इसके बाद हाथ पकड़ कर जबरन अपने घर भी ले गया। पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया।
महिला ने बताया
गोविंद नगर में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी शनिवार रात घर का सामान लेने के लिए निकली थी। साथ में उनकी छोटी बेटी भी थी। कुछ देर बाद छोटी बेटी दौड़ते हुए घर पहुंची और बताया कि अनुराग उर्फ गोल्डी ने बहन की रास्ते में रोककर सिंदूर से मांग भर दी है और अपने घर ले गया है। इस पर वह अनुराग के घर गई और बेटी को साथ भेजने के लिए कहा।
वह अंदर गई तो कमरे में बैठी बेटी के गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और पैरों में बिछिया पहने देख वह सन्न रह गईं। उन्होंने बेटी को ले जाने का प्रयास किया तो आरोपित के परिवार वाले भिड़ गए। गालीगलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी ने बताया
गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।