आगराः इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को पोस्ट किए गए वीडियो में करणी सेना के कार्यकर्ता ने शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया।
मुजफ्फर नगर के गौरव चौहान ने पांच मिनट 28 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर ताजमहल को शिव मंदिर बताया है। हाथ में पकड़ी बोतल में वह गंगाजल होने का दावा करते हुए स्मारक में उद्यान से मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्र तक पानी छिड़कते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कह रहे हैं कि उन्होंने ताजमहल को गंगाजल से पवित्र किया है।
गौरव चौहान के फेसबुक पेज पर 86 हजार फालोवर हैं। वह 12 अप्रैल को एत्मादपुर के गढ़ी रामी में हुए रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन में भाग लेने आए थे। वीडियो कब बनाया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अधीक्षण पुरातत्वविद डा. राजकुमार पटेल ने इसकी जानकारी होने से इन्कार किया है।