बस्ती। बभनान हरैया तिराहा BSNL टावर के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है।
बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर भिजवाया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने
अंकित अपनी बाइक से शिखा मिश्रा को लेकर बभनान रेलवे स्टेशन की तरफ से हरैया तिराहा की तरफ जा रहे थे। अभी वह BSNL टावर के सामने पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रक को तत्काल रोक दिया व घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने
घटना की जानकारी होते ही पहुंची गौर पुलिस दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर भिजवाया जहां चिकित्सक ने अंकित मिश्रा को मृत्यु घोषित कर दिया। शिखा बभनान में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही थी।जबकि अंकित मेडिकल कालेज बस्ती में ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का काम करते थे।
एसओ गौर ने बताया बाइक
इस दौरान एसओ गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया बाइक चला रहे मृत युवक की पहचान अंकित मिश्रा पुत्र कृष्णकुमार मिश्र निवासी मुरलीजोत व घायल युवती की पहचान शिखा मिश्रा पुत्री उमेश मिश्रा निवासी लौकिहवा थाना कोतवाली बस्ती के रूप में की गई है। परिजनों की इसकी सूचना दे दी गई है।