बस्ती: जिले के कप्तानगंज फलाई ओवर के निकट गुरुवार की दोपहर एक बजे गिट्टी से लदी ट्रेलर से कार की टक्कर हो गई। घटना में तहसीलदार बाल बाल बच गये सूचना पर पहुँच गई। तहसीलदार ने ट्रेलर चालक से समझौता करके चले गए।
फोरलेन पर अयोध्या से बस्ती वाली लेन में एक ट्रेलर बस्ती की तरफ जा रही थी गुरुवार को दोपहर के जैसे ही ट्रेलर कप्तानगंज कस्बे के प्लाई ओवर को पार करके आगे बढ़ी तभी ट्रेलर कार की टक्कर हो गया। घटना में कार सवार तहसीलदार बाल बाल बच गये। कार क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। दोनो लोगो ने सुलह करके चले गए।तहसीलदार गोरखपुर के एक तहसील में तैनात है।