बस्ती। बुधवार की शाम सात बजे जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के धनौवा के पास खड़े ट्रेलर में अनियंत्रित होकर बाइक सवार पीछे से घुस कर घायल हो गया। मौके पर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया युवक ने दम तोड दिया।
आप को बता दे बुधवार की शाम सात बजे कलवारी थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी 25 वर्षीय रामजनक घर से पांऊ बाजार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा था, तब तक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई आरंभ कर दी है।