कानपुर : सोने में निवेश का झांसा देकर कपड़ा कारोबारी से चार महीने में 2.31 करोड़ रुपये की ठगी के मामले रविवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पांडु नगर निवासी कपड़ा कारोबारी गौरव बजाज ने नवंबर 2024 में फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें सोने पर निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने की बात लिखी थी। उस पर एक लिंक भी था, जिसे क्लिक करते ही एक वेबसाइट खुल गई और उसके पेज पर चैट शुरू हो गई।
उसने सोने पर ज्यादा लाभांश का लालच देकर उन्हें फंसाया। इसके बाद 25 नवंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक विभिन्न बैंकों में 2.31 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए। लाभांश लेने की बारी आई तो उनके ट्रेडिंग खाते में रकम तो दिख रही थी लेकिन वह निकाल नहीं पा रहे थे। उन्होंने वेबसाइट के जरिए संपर्क किया तो बताया कि और निवेश करने पर ही रुपये ट्रांसफर होंगे।
इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कपड़ा कारोबारी से ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।