बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से पहले ही स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को दोपहर में महिलाओं ने प्रदर्शन कर प्रशासन से दुकान किसी दूसरे स्थान पर स्थापित कराने की मांग की। उनका कहना है कि यहां पर दुकान खुलने से उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा,
इस रास्ते सेगुजरने वाली महिलाएं खुद कोअसुरक्षित महसूस करेंगी।महिलाओं का कहना है कि अगरदुकान नहीं हटाई गई तो वे विरोधप्रदर्शन जारी रखेंगी। प्रदर्शन मेंआशा देवी, इसलवाती, राधिका,संतरा, उर्मिला, प्रमिला, अंशु देवी,फूलमती, सुशीला, कुसुम देवी आदि शामिल रहीं।