हमीरपुर : सरिया लादकर
जा रही ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में चला गया। ट्राली में लदी सरिया गर्दन में घुसने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार पांच मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। हादसा सोमवार दोपहर कानपुर-सागर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के पास हुआ। 20 अप्रैल को दिवंगत के बड़े भाई की शादी होनी है। हादसे से खुशियों भरे घर में मातम छा गया।
सदर कोतवाली के केसरिया डेरा निवासी 24 वर्षीय चालक उपेंद्र निषाद कुछेछा के पास स्थित सांई कंस्ट्रक्शन से 40 क्विंटल सरिया ट्राली में लादकर चंदुलीतीर के निर्माणाधीन बाईपास की ओर जा रहे थे। ट्राली में लखीमपुरखीरी जिले के लखपेड़ा गंज निवासी पांच मजदूर आसिफ अली, लाल मोहम्मद, इम्तियाज, जावेद व जियाउद्दीन बैठे थे।
एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर खेतों में चली गई। ट्राली में लदी सरिया झटके के साथ चालक उपेंद्र की गर्दन में जा धंसी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचों मजदूर घायल हो गए।