बस्ती। विकासखंड परशुरामपुर में आरोह फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता जन जागरुकता शिविर चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे जालसाजी और धोखाधड़ी से बच सकें।
सिकंदरपुर गांव की घटना
सिकंदरपुर गांव की रहने वाली सुभावती देवी की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹2 लाख का भुगतान किया गया। आरोह फाउंडेशन के केंद्र प्रभारी अतुल कुमार और बैंक सखी शिल्पी जायसवाल ने पीड़ित परिवार को जागरूक करते हुए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए और बीमा की राशि दिलवाई।
घटना की जानकारी:
सुभावती देवी पत्नी हेमंत कुमार की बीमारी के चलते आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उनका खाता बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सिकंदरपुर के सीएसपी संचालक ब्रिजेश कुमार की शाखा में खुला था। इस खाते से बीमा का कुछ पैसा कटता था। खाते की जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष में उनके खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ₹436 काटा गया था।
बीमा राशि का भुगतान:
अतुल कुमार एफसी, परशुरामपुर तथा बैंक सखी शिल्पी जयसवाल के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज शाखा में जमा करवाया गया। तत्पश्चात दावेदार पवनेश कुमार निगम को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सिकंदरपुर के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार द्वारा बीमा का ₹200000 का भुगतान किया गया।