बस्ती। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने बस्ती के दुबौलिया थाने में युवक आदर्श उपाध्याय की अत्यंत संदिग्ध मौत के मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी बस्ती से आख्या मांगी है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि यह मामला स्पष्ट रूप से पुलिस हिरासत में मौत का मामला बनता है. यहां तक की स्वयं एसपी बस्ती अभिनन्दन ने भी इस मामले में पुलिस कर्मियों को दोषी मानते हुई कुछ कर्मियों को निलंबित किया है. इसके बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया जाना घोर आपत्तिजनक है और पुलिस कर्मियों का सीधा-सीधा बचाव किया जाना है.
इस पर मानवाधिकार आयोग मैं एसपी बस्ती को इस मामले को स्वयं देखने और इसकी जांच में अमिताभ ठाकुर को सम्मिलित करते हुए 7 मई तक अपनी आख्या देने को कहा है. आयोग में मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी.