शामली: राज मिस्त्री को आयकर विभाग ने 13 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस से राजमिस्त्री तनाव में है। उसकी और पत्नी की तबीयत खराब हो गई। मिस्त्री ने एसडीएम से शिकायत की तो उन्होंने वकील के जरिये जवाब भेजने को कहा। तीन साल की बैंक स्टेटमेंट लगाकर जवाब भेज दिया गया है। उसका कहना है कि उसके खाते में तो सिर्फ दो हजार रुपये हैं। पेशे से राज मिस्त्री सुधीर के पास 31 मार्च को दो नोटिस आए।
नोटिस दिखाया
उसने गांव के व्यक्ति को नोटिस दिखाया। उसने बताया कि आयकर विभाग ने उसे 13 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इसमें एक 11 और दूसरा दो करोड़ का है। यह नोटिस विभाग ने 26 मार्च को जारी किया था। सुधीर ने बताया कि इसके बाद उसकी और पत्नी की तबीयत खराब हो गई। वह सदमे में चले गए थे।
एसडीएम ने इस पर
शुक्रवार को वह तहसील में एसडीएम के पास पहुंचा और जानकारी दी। एसडीएम ने नोटिस पढ़ा और वकील के जरिये जवाब भेजने को कहा। इसके बाद सुधीर तहसील में ही वकील के पास पहुंचा और मामला बताया। उसने बताया कि उसका पीएनबी में खाता है।