चंपावत: लोहाघाट नगर से लगे कलीगांव निवासी अनुप्रिया राय ने यूपीएससी परीक्षा 189वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। पिछली बार यूपीएससी से चयन के बाद अनुप्रिया भारतीय डाक सेवा के अधिकारी के रूप में कोलकाता में प्रशिक्षणरत हैं।
अनुप्रिया ने निरंतरता, कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। दिल्ली आरकेपुरम स्थित डीपीएस से इंटरमीडिएट के बाद अनुप्रिया ने 2019 में दिल्ली विवि के खालसा कालेज से इतिहास आनर्स में भी टाप किया। 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी के तौर पर चयन हुआ। कुछ माह इस पद पर कार्य करने के बाद भी अनुप्रिया तैयारी में जुटी रहीं। 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा का साक्षात्कार दिया था।
उसी वर्ष यूपीएससी की सिविल सर्विसेज में चयन हुआ। रैंक कम होने से अनुप्रिया का चयन भारी डाक सेवा के अधिकारी के रूप में हुआ। इस बीच 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद पर चयनित हुई। अनुप्रिया के पिता मुकुल राय लोहाघाट उप जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट व मां किरन राय भी इसी अस्पताल में फार्मासिस्ट हैं।