बस्ती। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में पीटीसी लाइव संवाद के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें देश के कई नामचीन कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

राष्ट्र प्रेम, श्रृंगार, हास्य, वीर रस सहित
राष्ट्र प्रेम, श्रृंगार, हास्य, वीर रस सहित जीवन के तमाम पहलुओं को समाहित करते हुए एक के बाद एक कवियों ने अपनी प्रस्तुत दी, सभागार में बैठे श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं। जहां भारी भीड़ देखने को मिली। शुभारंभ सेवानिवृत्ति आइएफएस अभय नारायण तिवारी ने प्रज्ज्वलित कर किया। धर्मेंद्र मिश्र ने कवियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कवयित्री शशि श्रेया ने मां सरस्वती की आराधना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. विनोद उपाध्याय ने किया।
कवि अभय विर्भीक मधुप श्रीवास्तव, पद्मिनी शर्मा, कुशल कुशलेंद्र, प्रियांशु गजेंद्र, डा. विनोद उपाध्याय ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। अभय नारायण तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक भाव को एक दूसरे से जोड़कर जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस दौरान
इस दौरान गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व विधायक क चंद्रप्रकाश शुक्ला, बृहस्पति पांडेय, नितेश शर्मा, बृजेश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।